माँ नहान देवी मंदिर ककरहटा मे स्थित है यहा माँ नहान देवी का मंदिर एक शिला के रूप में विद्मान है यह स्थान कटंगी से लगा हुआ है जहा पर माँ रेवा खंड की सहायक नदी हिरन नदी के बीचो बीच मे एक शिला के रूप में विद्मान है जिसका प्रतिबिम्ब हिरन नदी की जल धारा मे एक मंदिर के रूप में दिखता है और माँ नहान देवी उसी शिला रूपी मंदिर के गर्भ गृह में स्थित है
माँ नहान देवी मंदिर ककरहटा मे जो शिला है वह बहुमूल्य खनिज से मिलकर एक शिला का निर्माण हुआ है जिसे लोंग देवी माँ रूप में पूछते है यहा पर जनवरी में मकर संक्रांति में एक हफ्ते के लिए मेला लगता है उसी के साथ नवरात्रि में विशाल मेला का आयोजन किया जाता है और यहा नवरात्रि का मेला बहुत धूमधाम से मनाया जाता है
माँ नहान देवी ककरहटा के आस पास के गाओं वालो का कहना है क़ी यहा पर जो भी मान्यता मांगने आते है उनकी पूरी मान्यता सम्पूर्ण होती है और माँ नहान देवी उनकी मान्यता पूरी करती है
माँ नहान देवी मंदिर ककरहटा जाने के लिए जबलपुर से दमोह मार्ग में कटंगी के पास स्थित है यहा कटंगी से पहले जबलपुर दमोह हाईवे से २ किलोमीटर अंदर जाना पड़ता है यहा जाने के लिए आपको सड़क मार्ग का उपयोग कर सकते है यहा जाने के लिए आपको सड़क मार्ग का उपयोग कर सकते है हाइवे में कटंगी से पहले एक स्वागत द्वार बना हुआ है वह से आपको २ किलो मीटर अंदर जाना पड़ता है यहा आने के लिए आपको आपके स्वयं के वाहन से जाना पड़ता है क्योकि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही चलते है
यहा प्रकिति का बहुत ही सुन्दर और रमणीक स्थान है यहा आने के बाद आपको बहुत ही सुकून और शांति महसूस होता है आप एक बार यहा आकर माँ नहान देवी के दर्शन करे और यहा के रमणीक स्थान का आनंद ले।